राउरकेला भाजपा की और से अमृत कलश पदयात्रा
1 min read
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अमृत कलश पदयात्रा निकाली जा रही है.इसके तहत महापुरुषों के प्रतिमा स्थल से लेकर आम जनों के घरों तक से मिट्टी संग्रह करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है .इसके तहत बुधवार को बंडामुंडा क्षेत्र में बीजेपी के बंडामुंडा मंडल अध्यक्ष आई.राजा रमेश के नेतृत्व में डी.कैबिन समेत विभिन्न बस्ती अंचलों के बूथ नंबर 182,183,188,190,191 में मिट्टी संग्रह करने का कार्यक्रम चलाया गया.इन कार्यक्रम में भाजपा नेता वा पूर्व नगरपाल निहार राय उपस्थित थे । बंडामुंडा डी.कैबिन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अमृत कलश पदयात्रा शुरू की गई .पदयात्रा डी.कैबिन से निकलकर गुण्डीचप्पली से होते हुए कॉलेज के पास जाकर संपन्न हुई ।

भाजपा नेता निहार राय के साथ माधुरी वर्मा,प्रमिला वर्मा,पिंकी दास,काजल सिन्हा द्वारा कलश लेकर समेत दर्जनों भाजपा कर्मी घर परिक्रमा कर मिट्टी संग्रह किये. लोगों द्वारा अपने घरों से मिट्टी लाकर कलश में डालते नजर आए .घर घर से संग्रह की गई मिट्टी को भुवनेश्वर भेज दिया जाएगा , जहां से उसे दिल्ली भेजा जाएगा। जहां पर कर्तव्य पथ में इन मिट्टियों को डाला जाएगा.इस दौरान भाजपा के पूर्व नगरपाल निहार राय,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा अंकुश वर्मा,सुभाष पंडा,धीरेन मल्लिक,आई.राजा रमेश,मनमोहन मिश्रा,विकास चक्रवती,धीरेन मल्लिक,सोनू सिंह,राजा पटनायक,ओम दास,भारती सिंह,प्रमिला महतो,अमरेश प्रधान,गौरव, जया सिंह उपस्थित थे.