गिरफ्तार गांजा तस्कर : लाखों के गांजा संग युवक गिरफ्तार
1 min read
टिम्बर कालोनी से तस्कर पकड़ाया : आबकारी विभाग की टीम ने की कार्यवाई
राउरकेला:लाखों रुपये के गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।गंगा सुना नामक 28 वर्षीय युवक को
टिम्बर कालोनी में नाकेबंदी कर पकड़ा गया।

आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने यह कार्यवाई मुखबिरी के आधार पर की।गंगा सुना सेक्टर 6 अपने घर से एक बैग में 21 किलोग्राम गांजा को सप्लाई करने के लिए टिम्बर आ रहा था।टिम्बर के बीएसएनएल चौक के पास से वह बाइक ले कर गुजर रहा था।पहले से उसका इंतजार कर रहे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उसे दबोच लिया।जब्त गांजा की कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है।गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।