वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रायल रन ट्रेन के राउरकेला पहुंचने पर भव्य स्वागत
1 min read
वंदे भारत एक्सप्रेस व रेल कर्मियों का स्वागत : ट्रेन के चलने से यात्रियों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
24 सितंबर से वंदे भारत का नियमित संचालन
राउरकेला:देश के सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफ़र की बाट जो रहे रेल यात्रियों का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है। बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफलता पूर्वक ट्रायल रन कर लिया गया है। अब इस ट्रेन का 24 सितम्बर को विधिवत उद्घाटन किया जायेगा और रेल यात्री नियमित रूप से इस ट्रेन में 24 सितम्बर से सफ़र कर पाएंगे। जहां एक तरफ राउरकेला स्टेशन में बुधवार को कुड़मी आंदोलन से सीकेपी डिवीजन में यात्री रेल चक्का जाम से परेशान थे, वहीं नयी वंदे भारत ट्रेन के आगमन से राउरकेला स्टेशन का माहौल खुशनुमा हो गया। राउरकेला से ट्रायल रन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नयी ट्रेन दोपहर 12:33 बजे राउरकेला स्टेशन में प्रवेश कर गयी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन के अन्दर घुसने लगी। यात्रियों का पूरा ध्यान ट्रेन को निहारने में ही लग गया। ट्रेन के राउरकेला स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक में रुकते ही यात्रियों में कौतुहल मच गया। लोग ट्रेन के सामने आकर ट्रेन को देखने लगे। कई लोगों ने ट्रेन के सामने जाकर खुद की सेल्फी भी खींची और अपनी तस्वीरों को सोशल मिडिया में शेयर किया। कई लोग अपने परिजनों को वीडियो कॉल पर लेकर वंदे भारत ट्रेन का दर्शन भी करा रहे थे। महिला और छोटे बच्चे ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। इस ट्रायल रन के दौरान राउरकेला लॉबी के अधिकारी एवं ट्रेन चालकों ने ट्रेन के चालक को फूल गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया।
इसके साथ ही सभी के बीच मिठाई भी बांटी गयी। इस बीच ट्रायल रन को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस को फुल माला से भी सजाया गया। इस ट्रेन को संबलपुर से ट्रेन चालक एके साहू एवं सहायक ट्रेन चालक शिव कुमार वर्मा चलाकर राउरकेला तक लेकर आये थे। इसके बाद इस ट्रेन को राउरकेला से ट्रेन चालक आरएन त्रिपाठी और सहायक ट्रेन चालक जॉन तिर्की ने ट्रेन को चलाकर संबलपुर तक लेकर गए। ट्रेन के राउरकेला से पूरी जाने के दौरान राउरकेला के टीटी कुमार कौशल, एके आर्या, एमएल महापात्र, एन सिन्हा ड्यूटी में तैनात रहे।
इस दौरान चीफ क्रू कंट्रोलर एनके जेना, क्रू कंट्रोलर पार्थो साहू, आरआर दास, एमआर डोरा, सीएलआई यूके नायक, आरके बेहेरा समेत ट्रेन चालकों में बंधन ओराम, एमके प्रधान, नीरज झा, राजू चौहान, पीसी पास्यात, पंकज कुमार, डीएस जेना आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा के वरीय नेता निहार राय अपने समर्थकों के साथ स्टेशन पहुंचे और वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। ट्रेन के स्वागत में भाजपा नेता निहार राय के अलावे भाजपा जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, भगवान राउत, हरबिंदर सिंह, प्रमिला दास समेत समाजसेवी सुमन दत्ता, झारसुगड़ा आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन, राउरकेला आरपीएफ एएससी एके सिंह समेत तमाम रेल अधिकारी मौजूद रहे।