गणेशोत्सव को लेकर थानेदार की रायशुमारी ; प्लांट साइट थाने में गणेशोत्सव पर बैठक

1 min read
Spread the love

प्लांट साइट थाने क्षेत्र में 33 पंडालों में होगी पूजा : 24 व 25 सितंबर को विसर्जन की तिथि तय हुई
राउरकेला:19 सितंबर से शुरू हो रहा गणेशोत्सव को लेकर प्लांट साइट थाने के थानेदार ने पूजा कमेटियों के साथ रायशुमारी की।इसके लिए शनिवार की शाम मिटिंग हुई। थानेदार दिव्य ज्योति पति की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्लांट साइट थाने क्षेत्र की पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि गण शामिल हुए।इस साल सिर्फ प्लांट साइट थाने इलाके में डेली मार्केट से लेकर जीटी लेन, डीलक्स गली, बिसरा चौक,टिम्बर, गोपबन्धु पाली,नयाबाजार आदि के 33 पंडालों में भगवान गणेश की पूजा हो रही है।बैठक में
24 व 25 सितंबर को विसर्जन की तिथि तय की गई और शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में गणेशोत्सव पालन के लिये नियम कायदे बताए गए।

शांति व सद्भाव पूर्ण वातावरण में गणेशजी की पूजा अर्चना संपन्न कराने हुई रायशुमारी में गणेश पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि गण के साथ थानेदार के आमंत्रण पर इंट्री ग्रेशन फोरम से देवब्रत बिहारी, सत्या नंद महंती,जगदेव सिंह,सोनाकर नायक, गिरजा शंकर द्विवेदी,माइनॉरिटी से खालिद अजीज,अफरोज अहमद,इजाज अख्तर,अजदक आलम,मोहम्मद ताहिर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।सबों से शांति व सद्भाव पूर्वंक गणेशोत्सव पालन में सहयोग की अपील की गई।वहीं पूजा कमेटियों से पुलिस प्रशासन द्वारा तय नियम कायदे के तहत पंडालों में पूजा करने की अपील की गई।नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी गई। पंडालों में गणेशजी की पूजा के लिए आवश्यक अनुमति के लिए थाने में आवेदन का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *