दीपिका इस्पात शिक्षा सदन को हरा भरा बनाने पौधरोपण
1 min read
पौधरोपण कार्यक्रम
पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण कारगर:अग्रवाल
वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत राउरकेला सेक्टर 18 स्थित दीपिका इस्पात शिक्षा सदन परिसर में स्काउट गाइड कैडेटों ने सदन परिसर को हरा भरा बनाने पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में फलदार, छायादार अन्य विभिन्न प्रकार के पेडों के पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी उद्यमी कमल अग्रवाल, सम्मानित अतिथि समाजसेवी अनिता अग्रवाल, डॉ जगन्नाथ दास, समाजिक कार्यकर्ता ग्रेसी डेविड, शिक्षिका विजयिनी प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण को कारगर बताया।उन्होंने अपने संबोधन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण बचाने में सहायक है।हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। हर एक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा रोपण करने की बात कही, ताकि आसपास इलाका हर भरा रहें। वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने संबोधन में पेड़ पौधे की महता पर अपने विचारों से अवगत करवाया।