गृहस्थी प्रांगण में श्रद्धा के साथ विश्वकर्मा पूजा अर्चना : पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

1 min read
Spread the love

गृहस्थी प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा व विभिन्न तस्वीरों :भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर: बगड़िया
चन्द्रयान-3 के प्रज्ञान व विक्रम की झांकी ने मन मोहा
राउरकेला:गृहस्थी प्रांगण में श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा की गई।यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।चन्द्रायण थ्री के प्रज्ञान व विक्रम की झाकियों और सेल्फी विद पीएम के कट आउट की झांकी ने सब का मन मोह लिया।यहां जुटे गृहस्थी परिवार के सदस्यों व श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए गृहस्थी प्रमुख गणेश बगड़िया ने चन्द्रयान थ्री व जी 20 शिखर सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।इस मौके पर उन्होंने सबों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की।सेल्फी विद पीएम के साथ फोटो लेने के लिए तांता लग गया।छेंड पा नपोष बस्ती स्तिथ गृहस्थी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड में विश्वकर्मा पूजा उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में गृहस्थी प्रमुख गणेश बगड़िया समेत पूरा गृहस्थी परिवार के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी निभाई।
कंपनी के सीएमडी गणेश बगड़िया ने प्रेरक रूप में अपने विचार रखे। उनकी उपस्थिति ने शिल्प कौशल और कौशल के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कम्पनी एमडी मंजू देवी बगड़िया और गोकुल बगड़िया की देखरेख में सभी कार्यक्रम शानदार तरीके से हुए। सीईओ अमित अग्रवाल व जीएम सीताराम बगड़िया ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीतिक नेतृत्व और दिशा प्रदान की। विभिन्न कार्यक्रमो के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस मौके पर सभी कर्मचारियों में मिष्ठान का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *