रावा की वर्षगांठ पर सम्मान व संगीत : रावा की दूसरी वर्षगांठ सोल्लास मनी
1 min read
कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा
कलाकारों की प्रतिनिधि संस्था राउरकेला कलाकार वेलफेयर एशोसिएशन, रावा की दूसरी वर्षगांठ राउरकेला क्लब में सोल्लास मनाई गई।रावा के अध्यक्ष मदन दीक्षित व सचिव सस्मिता शत पथी ने दो साल के सफर में सहयोग करने वालों को साधुवाद दिया औऱ कहा कि कलाकारों और उनकी कला का प्रोत्साहन रावा का लक्ष्य है। रावा का द्वितीय स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमो के बीच कलाकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरे राउरकेला आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, रावा का दूसरा स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव 14 सितंबर को स्थानीय राउरकेला क्लब में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के तकनीकी प्रमुख संदीप वर्मा सहित विभिन्न सँगठनों से जुड़े सतेंद्र सिंह,डॉ तिवारी, बंटी सिंह, टूना महांती, अंकित श्रीवास्तव सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित थे।मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रावा की सचिव सुष्मिता सतपती ने अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने बताया कि यह संस्था सुंदरगढ से लेकर राउरकेला तक के कलाकारों का समूह है। इस संस्था का उद्देश्य समाज सेवा सहित स्थानीय कलाकारों की समस्या एवं भलाई के लिए कार्य करना। रावा के इस कार्यक्रम में शहर के बड़े बड़े कलाकारों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ एवं पुराने कलाकार प्रदीप गुरवारा,शमशेर खान, एस राजू,एम राजा, एवं अशोक चक्रवर्ती को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। वहीं प्रताप राउत एवं सुभाष वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद रावा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कलाकारों की लगन मेहनत और उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए रावा की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी और हमेशा सहयोग का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रावा के अध्यक्ष मदन मोहन दीक्षित,सचिव सुष्मिता सतपती, तरूण कुमार, धन्नू कुमार ने भरपूर योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन रावा की सचिव सुष्मिता सतपती के प्रत्यक्ष तत्वावधान में किया गया । इस अवसर पर आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम में शेखर कुमार, सागर महालिंग, रमेश शंकर जेरोम समीर शमशेर खान रंजू महांती कल्पना रुबी राजा कासिम सागर सुनीता सहित अन्य कलाकारों ने योगदान किया ।