मां से दुधमुंहे को छीन कर युवक भागा : महिला के शोर मचाने पर जुटी भीड़ ने युवक को पकड़ा
1 min read
बच्चा को छीनने वाला व पीड़ित महिला :भीड़ ने युवक को बच्चा चोर बता पुलिस को सौंपा
राउरकेला प्लांट साइट थाना क्षेत्र के महताब रोड व रिंग रोड के बीच सतल्ला गेट के सामने बने सेल्फी पॉइंट से एक युवक द्वारा दुधमुंहे को उसकी मां से छीन कर भाग गया। गोद से मासूम को छीनने से घबराई महिला ने जब शोर मचाई तब भीड़ जुट गई और बच्चा को लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस को यहां जुटी भीड़ ने आरोपी को बच्चा चोर बता कर उसे सौंप दिया।पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।शनिवार की शाम करीब पौने छह बजे घटी इस घटना से अंचल के लॉकेट में भारी आक्रोश व्याप्त है।प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि आनंद भवन एरिया में रहने वाली एक महिला अपने दुधमुंहे को लेकर रिंग रोड किनारे सेल्फी पॉइंट के निकट चेयर पर एक महिला के साथ बैठी थी।इसी दौरान एक युवक आया और महिला की गोद से मासूम को छीन कर भागने लगा।महिला के शोर मचा देने पर बच्चे के साथ युवक पकड़ा गया।पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।युवक टिम्बर अंचल के एक कबाड़ी बताया जा रहा था।पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है।