कुलूंगा में रेलवे ट्रक्शेन में फंसा लोहे का पाइप : बाल–बाल बची महिला
1 min read
चक्रधरपुर रेल मंडल के कुलूंगा रेलवे स्टेशन के निकट रेल फाटक में शनिवार दिन के करीब 12.40 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक लेबल क्रॉसिंग से गुजर रहा था उस दौरान ट्रैक में रखा एक लोहा का पाइप रेलवे ट्रैकशान तार में फंस गया। ट्रैक जैसे ही लेवल क्रॉसिंग को पार किया तो लोहे का पाइप ट्रैकशान तार से झूलता रहा। इस दौरान ट्रैकशान तार से तेज चिंगारी निकला। इस दौरान लेबल क्रॉसिंग से पैदल जा रही एक महिला किसी तरह अपना जान बचाकर भागा। लेबल क्रॉसिंग में मौजूद रेल कर्मियों ने आनन पानन में रेल फाटक को बंद कर दिया। जिसके बाद रेलवे टीआरडी विभाग के कर्मचारी मौके पर आकर ट्रैकशान तार से पाइप को उतारा। इस बीच करीब 20 मिनिट तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहा।