दस संस्थाओं ने एक साथ मिलकर उत्तर भारतीय समन्वय समिति कि और से ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया
1 min read
राउरकेला के लगभग दस संस्थाओं ने एक साथ मिलकर उत्तर भारतीय समन्वय समिति के बैनर तले राउरकेला स्टेशन मास्टर के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णवजी को एक – एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 15027/28 गोरखपुर हटिया मौर्या एक्स्प्रेस का हटिया से राउरकेला तक संप्रसारण एवं 18181/82, थावे टाटा एक्सप्रेस का टाटा से राउरकेला तक संप्रसारण करने की मांग की गई है। मांगे लगभग तीन दशक पुरानी है तथा रेलवे एवं यात्री दोनो के सहूलियत के लिए है, रेलवे को पर्याप्त यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता मिलेगी एवं यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने हेतु सीधी ट्रेन, परंतु रेल मंत्रालय की अनदेखी के कारण यह मामला लगभग तीन दशकों से झूल रहा है।

वर्षों से यह मामला ऐसे ही झूल रहा है तथा अपने अपने स्तर पर पूरा पूरा प्रयास करने के पश्चात भी रेलवे का समय समय पर अलग अलग कारण बताते हुए पल्ला झड़ना आश्चर्यजनक लगता है। क्या ये वही भारतीय रेल है जो कभी यात्रियों/लोगों के उचित मांगों पर अपने स्तर पर जांच परख और विवेचना कर हल निकाल लेती थी,परंतु आज की परिस्थियों को देखकर ऐसा लगता तो नहीं, अन्यथा उपरोक्त गाडियां अबतक चल रही होती।

वर्तमान में राउरकेला संसदीय क्षेत्र के सभी 7 विधान सभा क्षेत्रों के विधायकों एवं क्षेत्रिय सांसद के मांग के पश्चात भी इसे कार्यकारी न किया जाए तो आम आदमी के पास क्या विकल्प रह जाता है।अब राउरकेला वासियों की सारी उम्मीद वर्तमान के रेल मंत्री पर टिकी हुई है,आशा है काफी सकारात्मक सोच रखने वाले , मृदभाषी रेल मंत्रीजी लगभग तीस दशक पुरानी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इसे यथार्थ में बदलेंगे।राउरकेला स्टेशन मैनेजर के मध्यम से ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय जन जागरण सेवा संघ के सचिव अरुण सिंह, उद्भव के सचिव,वेद प्रकाश तिवारी, कृष्णा सिंह, सुधीस मिश्रा,अजीत सिंह यादव,हरी शंकर शाह,राष्ट्रीय बिहारी समाज के सचिव पिंकू जयसवाल, बिहार समाज सेवा संघ के ओड़िशा अध्यक्ष सुमेर सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के उपेन्द्र सिंह, भोजपुरी नवयुवक संघ के चंदन यादव, सम्मान ट्रस्ट के शिव शंकर शर्मा,उतर भारतीय महासंघ के सिद्धार्थ लोहानी, सचिदानंद शर्मा शामिल थे।