प्रकाश परब उत्सव के उपलक्ष्य गुरुनानक पब्लिक स्कूल स्कूल में मेगा स्वास्थ्य शिविर

1 min read
Spread the love

लायंस एवं लियो कलुंगा द्वारा वर्ष 2023 – 24 में स्वास्थ्य सेवा पर विशेष जोर दिया गया है। क्लब द्वारा आज अध्यक्ष प्रतीक क्याल की अध्यक्षता में  मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुनानक देव जी के प्रकाश परब उत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुनानक पब्लिक स्कूल स्कूल प्रांगण में किया गया।  इस अवसर पर  हज़ारो की संख्या में भक्तगण एवं समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।  लायंस कलुंगा द्वारा इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को निशुल्क मेडिकल जांच कराने का निर्णय लिया गया जिससे समाज में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेतनता और जागृति आये एवं समय रहते लोग अपनी व्याधियों का इलाज करवा सके।   

संस्था  द्वारा ये शिविर जयप्रकाश हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर के मेडिकल एवं टेक्निकल सहयोग से सम्पादित किया | शिविर में  वृहत स्तर पर निशुल्क जनरल मेडिसिन परामर्श सेवा , गाइनेकोलॉजिस्ट परामर्श सेवा, नेत्र परीक्षण, परामर्श सेवा  एवं चश्मा वितरण , दन्त चिकित्सा, हड्डी रोग विशेषज्ञ परामर्श सेवा, डायबिटीज परामर्श सेवा एवं स्क्रीनिंग, ई एन टी परामर्श सेवा, बच्चो के चिकित्सक,  इसीजी,  ब्लड प्रेशर टेस्ट, बी एम् आई, सेवा सैकड़ो मरीज़ो को उपलब्ध करवाई गई।   डॉ एस के मोहापात्रा, डॉ देबाशीष साहा, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ देबब्रत, डॉ मुखत अंसारी, डॉ संदीप , डॉ अशफ़ाक़ खान, डॉ सुरभि  सहित 22  जनो की मेडिकल टीम ने सभी का परिक्षण  किया।  सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 1762  मरीज़ो को मेडिकल सेवा प्रदान की गयी।  

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष तौर से  सचिव मनोज माहेश्वरी, रमेश चांडक, भूपिंदर सिंह, किशन अग्रवाल,  केशव पटवारी, सिद्धार्थ अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अभिषेक मित्तल,  सहित दर्ज़नो कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।  जय प्रकाश हॉस्पिटल से संजय बंसल , चन्दन बंसल, सुरेश शर्मा, जेपी  हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं  पैरामेडिकल स्टाफ, गुरुनानक पब्लिक स्कूल से हरदीप सिंह , मनवीन कौर, गुरविंदर सिंह, टीचर्स एवं स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। 

श्रम मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने शिविर का दौरा एवं  निरक्षण किया एवं सेवा की प्रशंसा की।   शिविर का राउरकेला के अनेक गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनो ने उपस्थित होकर अवलोकन किया एवं लायंस क्लब के प्रयास की सराहना की।  इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप सिंह, विडीजी ममता गौतम, जेडसी राजेश शर्मा , स्कूल प्रिंसिपल मनवीन  कौर , राजेश प्रसाद, कुलदीप चड्डा, आस्था लखानी, अजय पुरोहित, प्रवीण बेदी, छतर सिंह गोलछा, सोवना चांडक , अनुपमा गुप्ता , रंजना अग्रवाल, संतोख सिंह , सरबजीत सिंह पनेसर, नैन बंसल, भरत लखानी, सुरेश झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे।  

लायंस क्लब ऑफ़ कलूँगा जय प्रकाश अस्पताल , गुरुनानक पब्लिक स्कूल , मेडिकल टीम एवं सभी स्टाफ का ह्रदय से आभार प्रकट करता है जिनके सहयोग से इतनी बड़ी संख्या में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सका।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *