सेक्टर-18 में दुकानदारों ने मनाया नववर्ष : मार्केट कमेटी की मेजबानी में भंडारा
1 min read
राउरकेला:सेक्टर 18 मार्केट के दुकानदारों ने पहली जनवरी को सोल्लास नववर्ष मनाया और इस मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें सभी दुकानदार शामिल हुए। नाच जाना, भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सेक्टर 18 मार्केट कमेटी द्वारा नए वर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रबी नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार प्रसाद, सचिव प्रकाश पुथल, सह सचिव प्रदीप कु सामल, जॉनी रॉबर्ट, सदस्य बापी, मुकेश, काबी, राधा सुतार, बाबुली, बिजय सुंग, आनंद, अरु, छोटका, अख्तर, अनिल, शिव प्रसाद गुप्ता और सभी दुकानदारों ने नववर्ष का पालन किया और दुकान बाजार के बेहतर होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।पूजा अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में ग्राहक के साथ दुकानदारों ने भंडारा में सामिल हुए।