राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘मकर महोत्सव’ में हजारों राउरकेलावासियों ने भाग लिया

1 min read
Spread the love

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 14 जनवरी, 2024  को मेलान मैदान, सेक्टर-18 में आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह ‘मकर महोत्सव’ मनाया गया। संगीत, नृत्य, मौज-मस्ती, चहल पहल, आनंद और हर्षोल्लास से भरे इस रंगारंग और जीवंत समारोह में हजारों की संख्या में राउरकेलवासी शामिल हुए I गौरतलब है कि, मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत में अलग-अलग पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है. ‘मकर महोत्सव’’ का उद्देश्य विविध सांस्कृतिक उत्सवों को एक मंच पर लाना था ताकि सामाजिक जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग ‘विविधता में एकता’ के सार को आत्मसात कर सकें।

माननीय मंत्री, श्रम और कर्मचारी राज्य बीमा, ओडिशा सरकार, श्री सारदा प्रसाद नायक, माननीय सांसद, सुंदरगढ़, श्री जुएल ओराम, माननीय विधायक, रघुनाथपल्ली, श्री सुब्रत तराई, निदेशक प्रभारी (डीआईसी), आरएसपी एवं  बोकारो स्टील प्लांट के अतिरिक्त प्रभार, श्री अतनु भौमिक, अध्यक्ष, दीपिका महिला संघति (डीएमएस), श्रीमती सीमा देव भौमिक, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ),  श्री पी के साहू, कार्यपालक निदेशक (एमएम), श्री एस त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक  (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. बी के होता, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक  (खान), श्री आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक  (वित्त एवं लेखा), श्री ए के बेहुरिया, डीएमएस के उपाध्यक्षाएँ, श्रीमती समापिका साहू, डॉ. सुस्मिता दास और श्रीमती नम्रता वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), श्री पी के स्वाईं, आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार, राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स और कई अन्य प्रतिष्ठानों ने इस शानदार महोत्सव में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में व्यक्तियों/सांस्कृतिक समूहों/सामाजिक संगठनों/शैक्षिक संस्थानों आदि की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

प्रवेश द्वार पर एक मंडप पर रखी गईं मकर चौरसिया की वेश-भूषा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियाँ और मकर संक्रांति पर ओडिशा में पारंपरिक तौर पर तैयार किया जाने वाला ख़ास व्यंजन,’मकर चावल’  का वितरण इस उत्से का खासियत था ।

योग से लेकर शास्त्रीय, लोक और आदिवासी नृत्य, असंख्य रंगोलियों से लेकर बेदाग मेहंदी और चेहरे की कला तक विविध प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक खाद्य पदार्थों और ढेरों मुँह में पानी लाने वाले व्यंजनों का एक आकर्षक प्रदर्शन भी शामिल था, जिसने भारी भीड़ को अंत तक अपनी और आकर्षित किये रहा और समग्र उत्सवी माहौल को और दिलचस्प बनाया ।

कार्निवल में बालू की कला और कबड्डी मैच आकर्षण का केंद्र रहे। इस आयोजन का एक और मुख्य आकर्षण ‘पतंग महोत्सव’’ था जिसमें कई युवाओं और बुजुर्गों ने समान उत्साह के साथ भाग लिया। उभरते गायकों ने केरियोके के साथ जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए मंच की शोभा बढ़ाते रहे ।

विभिन्न विषयों के साथ रणनीतिक तरीके  से रखे गए सेल्फी-प्वाइंट भी एक लोकप्रिय आकर्षण साबित हुआ, जिससे कई प्रतिभागी उत्सुकतापूर्वाक यादगार पलों को कैद करने में जुटे दिखे ।

समापन समारोह में श्री भौमिक, श्रीमती भौमिक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *