लायन्स क्लव् ने मनाई नेताजी और सुरेंद्र साय जयंती

1 min read
Spread the love

राउरकेला के वेदव्यास स्थित व्यासदेव हाई स्कूल में स्वाधीनता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं वीर सुरेन्द्र साय की जयंती लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाई गई। इस्‌मेँ अतिथिगण सहित स्कूल के छात्र छात्राएं सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप लगाकर दोनो स्वतंत्रता सेनानी के फोटो तिलक एवं अच्छत लगाकर माल्यार्पण किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नतुल्य ने उनके जीवनी के बारे में बखान करते हुए बताया कि उनका जन्म ओडिशा के कटक शहर में 23 जनवरी 1897 एक बंगाली परिवार में हुआ था, जिनके पिताजी का नाम जानकीनाथ बोस और माताजी का नाम प्रभावती देवी था।

अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई के दौरान उनके दो नारे एक जय हिंद और दूसरा तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आजादी दूंगा बहुत ही लोकप्रिय और कारगर साबित हुआ। 23 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने जी घोषणा के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। मुख्य वक्ता सह लायंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी अध्यक्ष नतुल्य ने छात्रों को यह बताते हुए कहा कि नेताजी बोस ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में देश भर में चौथे श्रेणी प्राप्त किए थे, जिससे हमे पढ़ाई में अव्वल रहने की प्रेरणा लेने की नसीहत दी।

उपस्थित सभी अतिथियों ने भी उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सह सभा संचालक प्रफुल्ल चंद्र बारीक सहित मुख्य रूप से पूर्व डीजी लायन आर के सिंह के साथ लायन किरण प्रसाद मेहर, लायन सनत कुमार प्रधान, लायन सुशील राउत सहित शहीदी स्मृति कमिटी के रमेश चंद्र जेना एवं कवि सत्यव्रत दास एवं स्कूल के सुशांत कुमार पाढ़ी,सुप्रिया महाराणा, सीता नाग, लक्ष्मीधर साहू, सुभाष चंद्र साहू आदि शिक्षकगण भी उपस्थित थे। सभा के अंत में हाई स्कूल शिक्षक शशिधर साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *