महाराजा अग्रसेन सेवा संघ द्वारा आयोजित भगवान अग्रसेन जयंती

1 min read
Spread the love

महाराजा अग्रसेन सेवा संघ द्वारा आयोजित भगवान अग्रसेन जयंती भगवान अग्रसेन और माता माधवी के मंदिर में महा आरती करके आरंभ की गई जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उड़ीसा प्रांत के लेबर एंड ESI मंत्री शारदा प्रसाद नायक के अलावा सम्मानित अतिथि श्री सुरेश जैन एवं मनीष खेमका हमारे बीच उपस्थित थे । कार्यक्रम में हरियाणा नागरिक संघ, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा सिटी शाखा, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, मारवाड़ी महिला मंच, महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी एवं समाज के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम का आरंभ गीत संगीत द्वारा किया गया महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष केदार खेड़िया ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के संयोजक अशोक अग्रवाल ने जयंती के विषय में जानकारी दीl निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश केजरीवाल ने मुख्य अतिथि शारदा भाई का परिचय कराया एवं उनके कार्यों के विषय में जानकारी दीl कार्यक्रम का संचालन खुशबू मोदी एवं मेघा गोयल ने कियाl हमारे अतिथियों के अलावा कार्यक्रम के संयोजक अशोक अग्रवाल, संघ के अध्यक्ष केदारनाथ खेड़िया, सचिन सीताराम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरिओम बंसल, सहसचिव दौलत राम अग्रवाल, एवं बबल गोयल एवं युवा हर्ष खेदड़िया मंच पर उपस्थित रहेl


विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सभी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया l सम्मानित अतिथि सुरेश जैन ने अपनी तरफ से सभी संस्कृत कार्यक्रम के प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया l अंत में सचिव श्री सीताराम अग्रवाल द्वारा सभी को धन्यवाद दिया एवं राष्ट्रगान के साथ महाराजा अग्रसेन सेवा संघ का कार्यक्रम समाप्त हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *