आई.जी.एच. के नर्सेज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ओडिशा नर्सेज एवं मिडवाइफरी बोर्ड परीक्षा-2023 में शत प्रतिशत परिणाम
1 min read
राउरकेला इस्पात संयंत्र के इस्पात जनरल अस्पताल के नर्सेज प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने ओडिशा नर्सेज एवं मिडवाइफरी परीक्षा बोर्ड, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी कोर्स परीक्षा-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि यह कोर्स तीन साल का है।
सुश्री ब्यूटी साहू ने 84.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुल 57 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थियों ने डिस्टिंकशन के साथ 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। 33 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी प्राप्त की और 18 विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी हासिल की है।
नर्स प्रशिक्षण संस्थान, आई.जी.एच., राउरकेला एक अग्रणी संस्थान है और वर्ष 1963 से नर्सिंग मिडवाइफरी (जी.एन.एम.) कार्यक्रम (3 वर्ष) चला रहा है जिसमें वर्तमान में प्रति वर्ष 60 विद्यार्थियों का प्रवेश होता है। तब से लेकर अबतक इसने 1394 से अधिक प्रशिक्षित नर्सें तैयार की हैं, जो आज दुनिया भर में फैले अस्पतालों में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं, जिससे उनका संस्थान भी गौरवान्वित हुआ है।