विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

1 min read
Spread the love

राउरकेला सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक परिसर मेँ विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर उड़ीसा के नवनियुक्त श्रम मंत्री एवं राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । श्री नायक आपनी बक्तब्य मेँ आज कि दिन मेँ स्वेछाकृत रक्तदान शिविर आयोजन की आवश्यकता के उपर सूचना दिआ । यह रक्तदान शिविर मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा राउरकेला जागृति महिला मंच, लाएन्स क्लब्‌ एवं बीजू महिला जनता दल की ओर से किया गया था । इस रक्तदान शिविर में २०० से अधिक यूनिट रक्त संग्रह किआ गया। यह शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के राज्य उपाध्यक्ष रोहित काबरा,  राज्य रक्तदान शिविर आबाहक सूरज बापोड़िया, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जागृति महिला मंच की अध्यक्ष बरखा जैन, अनामिका मित्तल, शारदा अग्रवाल मारवाड़ी महिला मंच की आबाहक रेशमा हलवाई, जनसम्पर्क प्रमुख रूबी बंसल के समेत नीलम मित्तल, रेखा अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा । इस मौके पर लायंस क्लब राउरकिला छेण्ड के अध्यक्ष सरोज पात्र, पी डी जी पद्म चरण नायक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। राउरकेला सरकारी अस्पताल के संतोष कुमार स्वाईँ, अधीक्षक डॉक्टर पंडित साहू प्रमुख कि सक्रिय योगदान रहा । यह शिविर को लेकर तीनों संगठन के पदाधिकारी समेत बीजू महिला जनता दल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *