हेरा पञ्चमी उपलक्ष मेँ सामुहिक प्रसाद सेबन का कार्यक्रम
1 min read
रथ यात्रा को लेकर प्लांट साइट रोड से मौसी मा मंदिर परिसर में आज शनिवार के दिन हेरा पंचमी को लेकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुनाकर नायक एवं उनकी पत्नी मंजूषा नायक के द्वारा किया गया इस मौके पर मध्यान्ह 1:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रसाद सेवन का आयोजन को लेकर हजारों भक्तों ने जगत के नाथ जगन्नाथ जी का प्रसाद खाया। इस मौके पर प्लांट साइट, महताब रोड, पावर हाउस रोड, बिरसा डहर रोड माल गोदाम, मेन रोड से भक्तगण प्रसाद खाने के लिए आए थे। हनुमान वाटिका से रथ प्लांट साइट मौसी मा मंदिर आया था। आज मौसी मा मंदिर के पदाधिकारियों में वीर किशोर नायक , विष्णु दास , गगन परीडा, अमित नायक, प्रदीप राउत, देवों बिहारी समेत अन्य पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा । इसी प्रकार राउरकेला शहर के समेत शहर के अनेक मौसीमा मंदिरों में प्रसाद सेवन का भव्य आयोजन किया गया।