राउरकेला आर्पिएफ् थाना प्रभारी एसएल मीना सस्पेंड
1 min read
आर्पिएफ् आइजि के द्वारा फ़िल्मी अंदाज़ में हुइ कारावाइ
चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला आरपीएफ थाना प्रभारी एसएल मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ आईजी संजय कुमार मिश्रा ने थाना प्रभारी को सस्पेंड किया है। पहले तो आरपीएफ आईजी ने फ़िल्मी अंदाज़ में राउरकेला स्टेशन में वेश बदलकर आये। उसके बाद राउरकेला स्टेशन में चल रहे अवैध कारनामों का पता लगाया। स्टेशन में चल रहि गोरख धंधों को देख आरपीएफ आईजी इतने गुस्से में थे की उन्होंने मंगलवार देर शाम को राउरकेला आरपीएफ थाना प्रभारी एसएल मीना को तुरन्त सस्पेंड कर्ने का मन बनालिया। श्री मीना के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठाके बारे मेँ आइजिको ज्ञात हुइ। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी की जमकर क्लास ली।

आरपीएफ आईजी के राउरकेला से जाते ही थाना प्रभारी शिव लहरी मीना का सस्पेंशन ऑर्डर आ गया । एसएल मीणा को सस्पेंड कर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। करीब ढाई साल से श्री मिना राउरकेला स्टेशन में कई तरह के गोरख धंधों के संचालन में मदद कर ने अभियोग हो रहा था। सूचना के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ विभाग में अब भी कई ऐसे अधिकारी और जवान हैं जो आरपीएफ रहकर अनेक अबैध काम मे जुड़े रेहेने कि आलोचना हो रही हे। इन्मेँ सब्से ज्यादा आलोचना राउरकेला आर्पिएफ् कि तरफ से हो रहि हे। यह सब पर आरपीएफ आईजी संजय कुमार मिश्रा का नजर होने का खवर हे । आगे और कुछ काराबाइ होने का सम्भाबनाएँ है।