समाज सेवा में बेहतर योगदान के लिए सहयोग फाउंडेशन को नगरपालिका से मिला सम्मान
1 min read
ऐसी मान्यता है कि मनुष्य की जन्म अनेक जन्मों के उपरान्त कठिनाई से प्राप्त होती है । मान्यता चाहे जो भी हो, परन्तु यह सत्य है कि समस्त प्राणियों में मनुष्य ही श्रेष्ठ है । इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले समस्त प्राणियों की तुलना में मनुष्य को अधिक विकसित मस्तिष्क प्राप्त है जिससे वह उचित-अनुचित का विचार करने में सक्षम होता है । समाज के जागरूक व्यक्तियों को सपूर्ण समाज के हित में ही अपना हित दृष्टिगोचर होता है । मनुष्य की विवशता है कि वह अकेला जीवन व्यतीत नहीं कर सकता ।समाजसेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विधा है जो सामुदायिक सगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें। इस प्रक्रिया में समाज-कार्य लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक होता है।
ऐसे ही सामाजिक बदलाब लाने क लिए २०२० से अभीतक बलांगीर मे अपना निरंतर सेबा देते आरहा है सहयोग फाउंडेशन। कोबिड COVID के समाया से चाहे ओ मास्क ,सैनिटीज़र ,ऑक्सीजन ,रक्तदान ,एम्बुलेंस ,खाना बाटना और बाहार घूमते हुए पसुओ को खाना देना प्राथमिकता के तौरपर अपने जिम्मेदारी को बाखूबीनिवाई है। पिछले कुछ सालो से स्कूल ,कॉलेज मे प्रशिक्षण,जेल ,पुलिस , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अलग अलग बाल और बृद्धा आश्रम मे प्रेरणा दायक कार्यक्रम के साथ साथ मेडिकल कैंप लगाकर लोगो को सेबा देते आरहा है सहयोग फाउंडेशन।
सबसे अलग है हर रबिबार को सरकारी हॉस्पिटल मे दोहपर को करीब ४०० लोगो को भात,दालमा,खट्टा आचार और मिठाई मुफ्त मे देना , इसी सामाजिक कार्यो को देखती हूए स्वायत शासन दिवस के उपरांत बलांगीर नगर पालिका ने जिल्लापाल ,पुलिस अधीक्षक और नगर पालिक के अध्यक के उपस्तिी मे सहयोग फाउंडेशन को सम्मानित किआगया । सहयोग फाउंडेशन के कार्यक्रम संजोजक दीपक जैन और प्रभात श्रीवास्तव ने कहा है बलांगीर के अधिक से अधिक लोग सहयोग फाउंडेशन मे जुड़े कर सामाजिक परिबर्तन का हिस्सा बने।