कोइलागेट में बच्चे के साथ बेहोसी की हालत गिरा अज्ञात महिला को अस्पताल भेजा गया
1 min read
कोइलागेट में एक अज्ञात महिला उनके बच्चे के साथ बेहोसी की हालत में रोड में गिरा हुआ था। उसको देखकर सभी लोग गुजरे लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की,उसी रास्ते से अपने ही काम के लिए जा रहे थे, निरंजन साहू जी ने महिला को बेहोसी की हालत में देखा साथ में उसके बच्चे को रोते हुए देखा, उसने पूछा बच्चे को कहां से आए हो और तुम्हारी मां को क्या हुआ है ? बच्चा डर के मारे कुछ नहीं कुछ नहीं बोला तभी उन्हें स्थानिया बस्सी अशोक कान्हू दोनों मिलकर महिलाओं के चेहरे पर पानी मारे जिसे महिला को थोड़ा तो होश आया. महिला ने बताया कि उन्हें कुछ खिला पिला दिया गया था इसीलिये मैं बेहोशी की हालत में थी। मेरा तबीयत ठीक नहीं लग रहा है मैं राउरकेला के रहने वाली हूं. यह सुनकर निरंजन साहू जी ने तुरंत पुलिस को और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया अभी महिला राउरकेला सरकारी अस्पताल में एडमिट है। अभी महिला और उसकी बच्ची सुरक्षित है।