राउरकेला में रहनेवाले पुर्वी उत्तरप्रदेश,बिहार एवं झारखंड के लोगों का सांसद को रेल सम्पर्क मे दाबि
1 min read
राउरकेला में रहनेवाले पुर्वी उत्तरप्रदेश,बिहार एवं झारखंड के लोगों का धैर्य अब समाप्ति की ओर है। लगभग 25 वर्ष से भी ज्यादा समय से की जा रही मांग। तब की ट्रेन संख्या 18181/18182 (टाटा एक्सप्रेस) ट्रेन का टाटा से राउरकेला तक संप्रसरण करने की मांग एवं 13 वर्ष पूर्व ,वर्ष 2010 में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा सारी औपचारिकताओं को ध्यान में रख तथा उसे पूरा करने के पश्चात प्रस्तावित 15027/15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस का हटिया से राउरकेला तक संप्रसारित करने का प्रस्ताव जैसे रेलवे ने गत 13 वर्षों से ठंडे बस्ते में डाला हुआ है ,की मांग अब जोर पकड़ने लगी है।इस सिलसिले में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है तथा वर्तमान में राउरकेला स्थित पांच संस्थाओं यथा, उद्भव, राष्ट्रीय जागरण संस्थान, बिहार सांस्कृतिक परिषद, राष्ट्रीय बिहारी समाज एवं ओरिजनल पावर क्लब के प्रतिनिधियों ने आज राउरकेला हाउस में माननीय सांसद एवं अध्यक्ष ,पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ओन डिफेंस, संसद जुअल ओराम को ज्ञापन सौंप कर इन दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के राउरकेला संप्रासरण की मांग पर रेलवे द्वारा लटकाए जाने एवं ढुलमुल रवैए की ओर ध्यान दिलाते हुए माननीय रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की बात की है तथा इसे अति शीघ्र पूरा करने की मांग की है।संसद जुएल ओराम से मुलाकात करने वाली २५ सदस्यों वाली प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में निहार राय, सुमेर सिंह, बिहार परिषद के अध्यक्ष राम सिंह, जनार्दन ठाकुर, राष्ट्रीय जन जागरण के अध्यक्ष अरुण सिंह, राष्ट्रीय बिहारी समाज एवं ओरिजनल पावर क्लब के ओपी सिंह, शिव सागर राणा, कृष्णा सिंह, सुग्रीव शर्मा, संजय सिंह,देवू सिंह, ऐतवार चंद यादव तथा उद्भव के वेद प्रकाश तिवारी आदि मुख्य थे।इन लोगों ने भविष्य में अन्य सस्थाओं से भी योग देने की अपील