चन्द्रयान-3 की सफलता पर मुस्लिमों ने मनाया जश्न

1 min read
Spread the love

नाला रोड चौक पर खुशी में तिरंगा संग प्रदर्शन : बच्चों ने भी देशभक्ति नारे संग मनाई खुशियां
राउरकेला:चन्द्रयान थ्री की सफलता पर शहर के मुस्लिम बंधुओं ने जश्न मनाते हुए तिरंगा के साथ प्रदर्शन कर खुशी का इजहार किया।माइनॉरिटी फोरम की ओर से युवा नेता इजाज अहमद गुड्डू,रकीब खान,मोहम्मद इकबाल, मिनहाज खान,मोइन खान,मोहम्मद इकराम व मोहम्मद अनवर की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवा व बच्चे चन्द्रायन थ्री की सफलता की खुशी मनाते हुए रैली निकाली और तिरंगा के साथ प्रदर्शन किया।युवा नेता इजाज अहमद गुड्डू ने इस सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए चांद पर तिरंगा फहराने के लिए आभार जताया।इसी तरह चन्द्रयान की सफलता से बच्चों में भी भारी खुशी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *