21 कांवरियों की टोली बाबाधाम रवाना
1 min read
राउरकेला शहर के सेवाभावी युवा कांवरियों की 21 सदस्यीय टोली शनिवार की शाम बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुई है।मां वैष्णो देवी कांवरिया समिति की यह 27 वी यात्रा है।13 अगस्त को यह टोली सुल्तान गंज से जल उठा कर 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा शुरू करेगी और 17 अगस्त को बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक के बाद 18 अगस्त को बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक का कार्यक्रम है। मां वैष्णो कावड़िया समिति की टोली राउरकेला रेलवे स्टेशन से बाबा धाम के लिए रवाना हुई। जय नगर एक्सप्रेस से राउरकेला से जसीडीह के लिए 21 कांवरियो की टोली रवाना हुई। यह टोली 13 अगस्त को सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना होगी । 17 अगस्त को बाबा धाम में जल अर्पण करने के साथ पूजा अर्चना व संध्या में अलौकिक श्रृंगार का दर्शन करेगी। 18 अगस्त को बाबा बासुकीनाथ में यह टोली जल अर्पण करेगी।वर्ष 1995 से हर साल कावड़ियों की यह टोल बाबा बैजनाथ धाम जाती है। टोली में प्रदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजकुमार, नीरज गुप्ता, एसएन शर्मा, विनय सिंह, विशाल, विजय, सरोज,अमित शैलेंद्र,जी बी सिंह,राजकुमार किताब वाले समेत अन्य कावड़िया शामिल हैं।बड़ी संख्या में शुभेच्छुओं व परिजनों ने बोल बम के नारों के साथ कांवरियो को विदाई दी और मंगल यात्रा की कामना की।