सरकारी उदासीनता और लोगो की मनमानी के कारण ड्रेन का निर्माण कार्य ठप
1 min read
बंडामुंडा शहर स्थित बोगदा बस्ती में बिबादित ड्रेन का निर्माण कार्य आगे बढ़ने का नाम ही नही ले रही है। जिसका खामियाजा क्षेत्र के उन लोगो को भुगतना पढ़ रहा है जिन्हे ड्रेन की जरूरत है। बस्ती में ड्रेन का निर्माण करना जिला प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर साबिद हो रही है। बस्ती के सामान्य कुछ लोग जंहा इस ड्रेन का निर्माण से नाराज नजर आ रहे है वांही ज्यादातर लोग ड्रेन का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। राउरकेला नगर पालिका के द्वारा बोगदा बस्ती में ड्रेन निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दी है लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नही हुई है।

ज्ञात हो की इस बस्ती में ड्रेन नही होने के कारण दर्जनों घरों से निकलने वाला पानी या तो सड़क पर बह रहा है या तो घरों के सॉकपीट टंकी में जमा हो रहे है। ऐसे में घरों के जमा पानी के कारण लोग लगातार संक्रमित बीमारी के करीब आ रहे है। ऐसे अवस्था में बस्ती के लोगो ने इस ड्रेन के निर्माण कार्य को धरातल में उतारने के लिए एकबार फिर जिला प्रशासन का दरवाजा खट खटाया है। अब देखना एह है की जिला प्रशासन लोगो की इस समस्या को कैसे निपट पाएंगे।