सीआरपीएफ के सामग्री लेकर हाथिबुरु कैंप जा रहा एक ट्रेक्टर आईईडी विस्फोट में उड़ा

1 min read
Spread the love

खलासी की मौत, ड्राइवर घायल

कोल्हान जंगल के गोइलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा के पास मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ की सामग्री लेकर गोइलकेरा थाना क्षेत्र के हाथिबुरु कैंप जा रहा एक ट्रेक्टर को नक्सलियों ने आईईडी लगा कर उड़ा दिया। घटना मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे की बतायी जा रही है। घटना में ट्रेक्टर के खलासी लोबो गोप (32) की सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, ड्राइवर बबलू बोदरा (30) गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिनको पहले सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ के मदद से ईलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया। जहां पर प्राथमिक ईलाज के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह चार ट्रेक्टर सोनुवा से सीआरपीएफ के सामग्री लेकर गोईलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा से करीब पांच किमी दूर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप जा रहा था। इस दौरान कुईड़ा से कुछ दूरी जाने पर सबसे आगे चल रहा ट्रेक्टर आईईडी के चपेट में आ गया। घटना में ट्रेक्टर का खलासी लोबो गोप के दोनो पैरों में चोट लगने के साथ ड्राइवर बबलु बोदरा के दाहिने हाथ में चोट लगी है। खलासी लोबो गोप सोनुवा के तैरा गांव का रहने वाला है। वहीं ड्राइवर बबलु बोदरा गोइलकेरा का रहने वाला है। वह वर्तमान सोनुवा के आहरबेड़ा गांव में अपने ससुराल में रह कर ट्रेक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *