खेलो झारखंड कार्यक्रम हुआ आयोजन, मंत्री जोबा माझी हुई शामिल

1 min read
Spread the love

आनंदपुर प्रखंड के दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा एव साक्षरता विभाग की ओर से खेलो झारखंड कार्यक्रम का हुआ आयोजन। जिसका उद्घघाटन मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी ने दीप प्रज्योलित कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रत्येक वर्ग के बच्चों ने फुटबॉल, लंबी कूद, दौड़, बॉली बॉल, साइकिल रेस समेत अन्य खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी अत्यंत जरूरी है। शिक्षा और खेल दोनों जीवन का प्रमुख अंग है, खेल से भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा सकती है। झारखंड सरकार ने स्कूल स्तर पर बच्चों को बेहतर खेल मंच प्रदान कर रही है। जिससे बच्चे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर अपना नाम रोशन कर सके। इस क्रम में प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा और जिप सदस्य विजय भेंगरा ने भी बारी बारी से बच्चों के खेल जगत में आगे बढ़ने को लेकर संबोधित किया। इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा विभाग से नाराज दोनों जन प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में विभाग द्वारा आमंत्रित करने के रवैए और प्रोटोकॉल के बिना बैठाने को लेकर विभाग को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा की कार्यक्रम से पूर्व संयोजक को पंचायत और जनप्रतिनिधियों का प्रोटोकॉल के तहत सम्मान कैसे करें ये सीखने की जरूरत है। दूसरी ओर मुख्य अतिथि जोबा माझी द्वारा विजेता हुए बच्चों के बीच मेडल और पुरस्कार वितरण किया गया। मौके पर बीईईओ शालनी डुंगडुंग, जेम्स मिंज, मृदला स्टेनशीला भुइयां, थाना प्रभारी विकास दुबे, बीआरपी सचिदानंद महांती, आशीष महतो, महेंद्र महतो, राजीव कुमार, सुधांशु नायक समेत शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *