रेलवे मंडल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ दो दिवसीय मतदाता मेला
1 min read
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत आज दिनांक 12 सितंबर 2023 को दो दिवसीय विशेष मतदाता शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल कामिर्क पदाधिकारी द०पू०रेलवे चक्रधरपुर के डाक्टर ऋषभ कुमार सिन्हा एवं निवार्चक निबंधन पदाधिकारी 56 चक्रधरपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर रीना हांसदा के द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में मुख्य रुप से नये मतदाता, मतदाता सूची में किसी प्रकार का त्रुटि निराकरण एंव विशेष आधार केंद्र की सारी सुविधाएं का आयोजन रेलवे कैंपस के एच आर एम एस हाल में आयोजित किया गया है। इस शिविर में रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों एवं लोगों का नए मतदाता कार्ड, कार्ड का निरीक्षण ओर उसका निराकरण किया जा रहा है।

इस शिविर को संबोधित करते हुए एस डी एम रीना हांसदा ने कहा की रेलवे अंचल में रहने वाले निवासी अपने मतदान कार्ड का निरीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार सुधार करवा ले। साथ ही उन्होंने जिनकी उम्र 18 साल हो गया है वे मतदाता सूची में अपना नामांकन करवा ले। जिनकी शादी हो गई ओर जो यहां से बाहर चले गए है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने को कहा है । उन्होंने लोगों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। यह शिविर 13 सितंबर तक चलेगा। शिविर में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी प्रेमकिशोर महतो, चक्रधरपुर मंडल के रेलवे अधिकारी, अनुमण्डल कर्मचारी,बी०एल०ओ, पर्यवेक्षक सभी उपस्थित रहे।