रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट का हुआ फाइनल : कुलपति ने विजेताओं को दिया पुरस्कार
1 min read
सिमडेगा: रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा सिमडेगा एस्टोटर्फ स्टेडियम में इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल सोमवार को खेला गया। जिसमें रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति अजित कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा सिमडेगा एस्टोटर्फ स्टेडियम में सोमवार को इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा पंहुचे। कुलपति का काफी भव्य तरीके से सिमडेगा में स्वागत किया गया इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की। बता दें कि दो फाइनल मैच खेले गए। पहला मुकाबला महिला वर्ग का हुआ, जिसमें बिरसा कॉलेज खूंटी और एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें एसएस मेमोरियल रांची की टीम 4_0 से विजय हासिल की। वही दूसरा मैच पुरुष वर्ग का हुआ। जिसमे बिरसा कॉलेज खूंटी और केओ कॉलेज गुमला के बीच कांटे की टक्कर हुई। जिसमे बिरसा कॉलेज खूंटी 7_1 से विजय हासिल किया। फाइनल मैच के बाद कुलपति ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव डॉ रौशन टेटे के अलावे डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो विद्याशंकर, डॉ तिरियो एक्का, प्रो देवराज प्रसाद, डॉ अतेंद्र कुमार, प्रो रीमा कुजूर, प्रो दीपक कुमार,प्रो विश्वेश्वर मुंडा, प्रो मुरली मनोहर, डॉ आलोक कुमार,प्रो कौशिक कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।