अनुप कुमार उपाध्याय मां मंगला मंदिर परिसर में पीतल के बर्तनों की चोरी की घटना के संबंध में गिरफ्तार
1 min read
आरोपी व्यक्ति अनुप कुमार उपाध्याय (21) पुत्र- सिद्धनारायण उपाध्याय, मधुसूदनपल्ली, थाना-प्लांटसाइट को थाना कांड संख्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। 293/23 आईपीसी की धारा 380 के तहत। कल शाम उसने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ बसंती कॉलोनी स्थित मां मंगला मंदिर परिसर में पीतल के बर्तनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसके पास से चोरी गए पीतल के बर्तन बरामद कर लिए गए हैं। वह साइकिल चोरी के मामले में भी शामिल था और उसके पास से चोरी की साइकिल भी बरामद कर ली गई है। उसे आज कोर्ट में भेज दिया गया है. बसंती कॉलोनी के विकास बनर्जी नामक व्यक्ति ने कल शाम को इसकी सूचना दी.