घर से 2 लाख रुपए चुराने वाले दो युवक को बंडामुंडा पुलिस ने एक दिन में पकड़ा.

1 min read
Spread the love

बंडामुंडा थाना अंतर्गत सेक्टर डी बजारडांड के एक घर मे 9 सितंबर की रात घर मे अलमीरा तोड़कर दो लाख रुपए की चोरी कर ली , और मौके से फरार हो गया ,इस मामले में शिकायतकर्ता सुकदेव ओराम जब अपने गांव पोगराबहाल गया हुआ था ,तभी कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस कर लोहे की अलमारी को तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी कर ली , इसे लेकर शिकायतकर्ता सुकदेव ओराम ने बंडामुंडा थाने में एक मामला दर्ज करवाया.बंडामुंडा थाना प्रभारी रंजन कुमार नायक और एसआई मनसा प्रसाद साहू ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए जांच के दौरान एक ही दिन में दो युवक को धर दबोचा.दो युवक सेक्टर डी बाजारडांड के निवासी है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास से चोरी की गई 2 लाख रुपये नकद चोरी में 1 लाख , 86 हजार रूपये नकद बरामद की गई है और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *