मां नर्सिंग होम में गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही कि आरोप
1 min read
मां नर्सिंग होम में गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही ईलाज के दौरान महिला ओर नवजात की मौत का आरोप लगाया गया हे। नर्सिंग होम में परिजनों ने काटा बबाल की मुआवजे की मांग कि । चक्रधरपुर स्थित मां नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला ओर उसके नवजात की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की है। इस घटना के बाद लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जम कर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी नर्सिंग होम पहुंच कर पूछ ताछ शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि मां नर्सिंग होम में डाक्टर की लापरवाह ईलाज के कारण पीमां और नवजात की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बंगलातांड अपने मायके में रह रही सोफिया परवीन को प्रसव पीड़ा होने पर उसे उसके परिजनों ने पहले अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। सोफिया की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसका सुरक्षित प्रसव कराने पर असमर्थ जताते हुए बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सोफिया की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने सोफिया को चक्रधरपुर ओवरब्रिज के नीचे स्थित मां नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मां नर्सिंग होम में सोफिया का लगभग साढ़े चार बजे प्रसव कराया गया लेकिन बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ । सोफिया के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मां नर्सिंग होम में इलाजरत डाक्टर प्रदीप्त कुमार माझी ने उसके परिजनों को सोफिया के शरीर से खून बह जाने के करण खून की कमी बताई ओर उसे जल्द जल्द रक्त चढ़ाने के लिए रक्त का प्रबंध करने को कहा। इस बीच सोफिया के पिता मोहम्मद मुस्लिम ओर उसके परिजन रक्त का प्रबंध करने में लग गए तब तक साढ़े आठ बजे सोफिया की भी मौत हो गई। परिजनों से ली गई जानकारी के अनुसार सोफिया के गर्व से जन्म लेने वाला यह पांचवां बच्चा था । इसके पहले वह तीन बेटी ओर एक बेटा को जन्म दे चुकी है। लोगों ने आरोप लगाया है की अनुमंडल अस्पताल के मरीजों को पहले यहां से चाईबासा रेफर कर दिया जाता है उनके गंभीर स्थिति की देखते हुए निजी अस्पताल मां नर्सिंग होम ले जाने के लिए कहा जाता है। सरकारी डाक्टर है प्रदीप्त्त माझी निजी नर्सिंग होम में इलाजरत डाक्टर एक सरकारी डाक्टर है वह मनोहरपुर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है। सरकारी डाक्टर होकर एक निजी नर्सिंग होम में गंभीर मरीज का इलाज करने की घटना कई सवालों को जन्म देता है। मृतक के परिजनों ने मृतक महिला के परिवार को मुआवजा देने ओर नर्सिंग होम के संचालक ओर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है। मृत महिला सोफिया परवीन दो माह पहले बंगलाटांड़ स्थित अपने मायके आई थी। उसके पति चांदमारी निवासी मोहम्मद मकसूद छत्तीसगढ़ के कोरबा में ऑटो मेकेनिक के तौर पर कार्य करते हैं। इस घटना की खबर खबर मिलते ही वह कोरबा से चक्रधरपुर के लिए निकल पड़े है।