ग्रामीणों ने की ट्रांसफार्मर मरमत और बिजली बिल माफ करने की मांग सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
1 min read
ग्रामीणों ने की ट्रांसफार्मर मरमत और बिजली बिल माफ करने की मांग सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन दिया। बंदगांव प्रखंड टेबो पंचायत के जिराय गांव की दर्जनों महिला और पुरुषों ने चक्रधरपुर बिजली विभाग के अभियंता कार्यालय पहुंच कर गांव के तीन साल से खराब पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक करने ओर इस दौरान आए बिजली बिल को माफ करने की मांग की। बंदगांव प्रखंड चमपावा पंचायत समिति सदस्या फुलमनी मुंडारी की अगुआई में जिराय गांव के दर्जनों लोगों ने बिजली कार्यालय पहुंच कर विभाग के सहायक अभियंता भामा पद टुडू को ज्ञापन सौंप कर यह मांग की है। गांव वालों ने कहा की गांव में लगा ट्रांसफार्मर फ़रवरी 2021 से खराब पड़ा हुआ है। इसके कारण गांव और आसपास के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली नही होने के कारण सुदूरवर्ती जंगल स्थित इस हैं में हमेशा हिंसक जंगली जानवरों का भय बना रहता है। बिजली नही रहने के कारण कई अन्य आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहे है। इस संबंध में पहले भी गांव के लोगों ने लिखित आवेदन दिया था लेकिन विभाग की ओर से कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया। ग्रामीणों ने गांव का ट्रांसफार्मर अतिशीघ्र मरमत करने ओर इस दौरान आए बिजली का बिल माफ करने की मांग की है। अभियंता श्री टुडू ने एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर मरम्मत करने और मीटर लगाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में पंचायत सदस्य फुलमानी मुंडारी,प्रखंड प्रमुख पीटर,घनश्याम तीयू, बाली समद,तीरथ जामुदा, मीना मेलगांडी, राजेंद्र मेलगांड़ी, उदय ओढ़ाया ,संजय कंदीर, संदीप। ओढ़ेया,बिरसा, सिमोन, सोमा, जासवंती, मटन,शास्त्री, सोबोर्ल, गौरी, झिरपानी ओडेया, बाजू हेंब्रम इत्यादि शामिल थे।