मानवाधिकार संगठन कि और से आज्ञात व्यक्तिको मदद
1 min read
मालगोदम में कल्याणी देवी हाई स्कूल के पास सुक्रुबार की शाम एक आज्ञात व्यक्ति बीमार हालत में क़रीबन २ दिनों से सड़क के किनारे पाड़े देखे जाने की सूचना पर मानवाधिकार के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ व उनके पूरे टाइम ने मदद की ।
जिससे असहाय व्यक्ति को एम्बुलेंस बुलाकर सड़क के किनारे से उठा कर आरजीएचए ले जायागया। राउरकेला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार मरीज़ के सर में काफ़ी गहरी चोट लगने की वजह से उनका सिटीस्केन किया गया और साथ ही डॉक्टर के अनुसार मरीज़ को एक साइड पैरालिस्ड भी मारा हुआ है। जिसके कारण वो कुछ बोल वि नहीं पा रहा है।
हालाँकि सिटीस्केन के बाद मरीज़ को अस्पताल में भारती करवा दिया गया है, और मरीज़ का इलाज वि सुरू हो गया है।
शक्रुबार की दिन क़रीब शाम पाँच बजे इसकी सूचना मिलते ही आईऐचआरडी की टीम वहाँ पहुँची तथा वहाँ के आस पास के लोग के मदद से मरीज़ को एम्बुलेंस में राउर्केला सरकारी अस्पताल पहुँचाया, जहां इन्फेक्शन वर्ड में उनका इलाज शुरू किया गया .आईएचआरडी के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ ने बताया की इलाज के दौरान उनके टीम का प्रयास रहेगा कि मरीज़ की परिज़नों का पता चल जाये ताकि अस्पताल से ठीक होने के बाद व्यक्ति को उनके परिजनों के पास वापस पहुँचाया जा सके.
अगर उनके परिजनों का पता नहीं चला तो उनका स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उनको शांति निकेतन में शिफ्ट करा दिया जाएगा .
इस नेक काम में मानवाधिकार के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, और उनके टीम साबित्री साहू,नमिता राउत, परवेज़ आलम ( पप्पू भाई),पंकज नायक,विकास कुमार भोई,असंतोष राउत,विजयनन्दा सुंदर राय,सरिता स्वाइन, सर्वेंद्र पांडे, मानसी सरकार ,तस्लीम आलम,आदि ने शामिल थे ।