रेलवे जीएम ने रेलवाइ निर्माण कार्य की किया समीक्षा
1 min read
राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर छह व सात का कार्य इस माह के अंत पूरा कर इसे रेलवे के हैंड ओवर करने का आदेश दिया। जीएम अनिल मिश्रा ने मातहतों की उपस्थिति में ठेकेदार को यह आदेश दिया।दो घंटे तक राउरकेला में एनआई कार्य व यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के बाद राउरकेला से रेलवे जीएम श्री मिश्रा ने बंडामुंडा के लिए रवाना हुए।रेलवे जीएम अनिल मिश्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शालीमार से विशेष निरीक्षण ट्रेन से शनिवार सात अक्टूबर की सुबह छह बजे राउरकेला पहुंचें।तीन घंटे तक विशेष निरीक्षण ट्रेन में अपने मातहतों से राउरकेला में चल रहे एनआई कार्य व 430 करोड़ से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।इसके बाद सुबह करीब नौ बजे विशेष ट्रेन से निरीक्षण के लिए उतरे और रैंप से एफओबी पर चढ़े।एफओबी से राउरकेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म नम्बर चार पर आकर स्पीक से एनआई कार्य का निरीक्षण के लिए मालगोदाम फाटक तक आये।यहां से पुनः स्टेशन की ओर पूरी रेलवे लाइन को करीब एक किलोमीटर जीएम ने पैदल मापा।अपने मातहतों के साथ रेलवे जीएम अनिल मिश्रा ने एनआई कार्य के तहत नए सिरे से बनाये गए पॉइंट, सिग्नल, ट्रैक सर्किट, एक्सल काउंटर और अन्य सिग्नलिंग गैजेट का बारिकी से देखा और परखा।सुबह नौ बजे से 11 बजे जीएम श्री मिश्रा राउरकेला रेलवे स्टेशन के यार्ड में चल रहे विकास कार्यों से लेकर एनआई कार्यो का निरीक्षण के बाद 11 बजे बंडामुंडा के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।राउरकेला से लौटने से पहले जीएम श्री मिश्रा ने डीआरएम अरुण जे राठौड़ समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत की और अक्टूबर के अंत तक प्लेटफार्म नम्बर छह व सात का काम पूरा कर इसे चालू करने को कहा।साथ ही यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।प्लेटफार्म नम्बर एक पर हुए निम्न स्तर के कार्य के लिए ठेकेदार को फटकार भी लगाई।जीएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही।रेलवे जीएम अनिल मिश्रा के निरीक्षण के दौरान उनकी तेज रफ्तार के आगे पूरा महकमा हलाकान नजर आया।जीएम श्री मिश्रा के जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली।