लाय्न्स क्लब ऑफ़ कलुंगा द्वारा सेक्टर-१५ चौक मेँ अम्रित धारा प्रकल्प का शुभारम्भ
1 min read
आप को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है की लायंस क्लब ऑफ़ कलुंगा लगातार सामाजिक कार्यो में आपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है और राउरकेला के हर मंच पर अपनी दृद उपस्थिती दर्ज करता है। क्लब ने एक शीतल जल की इस सीजन की पहली अस्थायी अमृतधारा ( Temporary cool water kiosk ) का लोकार्पण अध्यक्ष प्रतीक क्याल की अध्यक्षता में राउरकेला के सेक्टर 15 – सेक्टर 8 चौक पर पर तारिणी मंदिर परिसर में किया । अमृतधारा का उद्घाटन राउरकेला स्टील प्लांट के सहर सेबा विभाग प्रमुख प्रताप कुमार स्वाइँ के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम मेँ गिरिजा शंकर दास – सीजीएम फाइनेंस, प्रशांत पाढ़ी, जीएम, मनोज शर्मा – जीएम प्रोजेक्ट्स, वरिंदर सिंह – डीजीएम , मन्धाता – सीनियर मैनेजर टाउन इंजीनियरिंग, पारितोष गोयल – डीजीएम एनबीसीसी की उपस्थिति थे। इस अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट की सेकंड विडीजी ममता गौतम , आरसी रेनू बांगड़, कैबिनेट सेक्रेटरी डेज़िगनेट राजेश सिंघल, पिआरओ डेज़िगनेट बबल गोयल, डिप्टी ट्रेज़रर डेज़िगनेट सतीष गौतम, राउरकेला क्लासिक के अध्यक्ष यश गोयल बतौर अतिथि उपस्थित थे। इस भीषण गर्मी में शीतल जल प्याऊ की नितांत आवश्यकता को देखते हुए अम्रित धारा का ब्यबस्था कि गयी। कई किलोमीटर तक इस रोड पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। जल की आवश्यकता को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ़ कलुंगा ने यहाँ अस्थायी अमृतधारा लगाने का निर्णय लिया । प्याऊ को श्री श्री कृपा फाउंडेशन के सौजन्य से जनकल्याण में समर्पित किया गया।
इस अवसर पर श्री स्वाईं ने कहा की राउरकेला में वे पिछले कई वर्षो से लायंस क्लब ऑफ़ कलुंगा के सेवा कार्यो को देखते आ रहे है। वेदव्यास स्थित मुक्तिधम जो की लायंस क्लब ऑफ़ कलुंगा का मुख्य प्रकल्प है उससे वे काफी प्रभावित है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेवा कार्यो से जुड़ने को कहा। लायंस कलुंगा के सेवा भावी प्रकल्पो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया | अध्यक्ष प्रतीक क्याल द्वारा दानदाता श्री श्री कृपा फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया एवम लायंस कलुंगा पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया | उन्होंने आगे भी लायंस क्लव कलुंगा द्वारा लगातार जन सेवा के नए नए प्रकल्प लाने की बात कही | उन्होंने कहा क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक सेवा का लाभ पहुँचाना है जो अक्सर छुट जाते है | कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष गुप्ता, छतरसिंह गोलछा, आनंद बांगड़ , मनोज माहेश्वरी , रमेश चांडक, चन्दन बाला गोलछा सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।