रेलबे डिआर्‌एम्‌ ओर अन्य बरीष्ठ अधिकारीयोँ के साथ चेम्बर ओ कमर्स कार्यालय मे स्वतन्त्र आलोचना सभा आयोजित

1 min read
Spread the love

राउरकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,आरसीसीआई के आमंत्रण पर चक्रधरपुर रेल मण्डळ के डीआरएम अरुण जे राठौड़ बुधवार चैम्बर भवन पहुचे,जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। चैंबर की पहल पर  दर्जन भर से अधिक समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने यहां पर पहुच कर अपने विचार रखे। भिन्न भिन्न संगठनो मेँ राउरकेला डेवलपमेंट स्टेयरिंग कमेटी, बिहार संस्कृतिक परिषद, श्री गुरु अर्जुन देव गुरुद्वारा , राष्ट्रीय जन जागरण मंच, वेदव्यास ट्रक मालिक संघ, राउरकेला माइनिंग एरिया ट्रक एंड टीपर्स ऑनर्स एसोसिएशन, राउरकेला ट्रक मालिक संघ, राउरकेला ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब आदि के प्रतिनिधियों ने डीआरएम के समक्ष जनहित में रेलवे से जुड़ी समस्याओं को उठाया और यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सभी समस्याओं के समाधान की अपील की। इनमें से कई संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। चैंबर अध्यक्ष शुब्रत पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित विचार विमर्श कार्यक्रम में रेलवे से जुड़े हर मुद्दे पर खुल कर बातचीत हुई । डीआरएम श्री राठौड़ ने उनके समक्ष में रखी गई समस्याओ पर कहा कि यहां जो भी सुझाव  मिले हैं उस पर अमल करने की पूरी कोशिश होगी और यात्रियों के हित में मांगें भी पूरी करने की कोशिश हो। इस्‌के साथ ही कहा कि जो डिवीजन लेवल के काम होंगे उसे पूरा करने तथा जो डिवीजन अधिकार क्षेत्र से बाहर का काम है, उन सुझावों को जोनल ऑफिस और रेलवे बोर्ड के समक्ष रखने का भरोसा दिया। डीआरएम अरुण जे राठौड़ के अलावा सीनियर डीइएन सैयद अनवर अली, एसीएम अश्विनी कुमार मिश्र, एआरएम आर के महंती विचार विमर्श कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्षों में बी एन पटनायक,  पी सी नायक, ब्रजमोहन अग्रवाल,रामोतार अग्रवाल, विनोद शर्मा, के के पोद्दार तथा कार्यकारिणी समिति से उपाध्यक्ष नरेश आर्य, एडमिन एंड पी आर शुभम कपूर, आई टी सचिव प्रमोद कुमार नतुल्य, रेलवे सचिव ऋषि आर्य, बैंकिंग सचिव मनीष मोदी,  सिविक सचिव मनोज रतेरिया, आयरन और स्टील सचिव विकास मित्तल, ऑटोमोबाइल सचिव अभय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य जसविंदर सिंह उर्फ गोल्डी,  आमंत्रित सदस्य, गुरमीत सिंह, राजेश गर्ग, हरिओम बंसल, तरसेम गोएल, प्रवीण जैन, नेमू जैन, नितिन खेतान, उदय राजगरिया आदि शामिल हुए। अध्यक्ष शुब्रत पटनायक ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए डीआरएम श्री राठौड़ के चैम्बर का आतिथ्य स्वीकार करने के लिए साधुवाद दिया। रेलवे सचिव ऋषि आर्या, सचिव पी एंड आर शुभम कपूर ने चैम्बर की ओर से विचार रखे, अंत मे उपाध्यक्ष नरेश आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अबसर पर चेम्बर अफ कमर्श के बहुत सारे सदस्य उपस्थित हुए थे। इस अबसर पर पत्रकारोँ से बात्‌चित करते हुए डिआरएम्‌ श्री राठोड ने राउरकेला को रेलबे डिबिजन करने के मांग को नकार दिआ। उन्होने काहा कि चक्रधरपुर रेलवे डिबिजन्‌ से मिळने बालि लागत कम्‌ हो रहेँ हे। इसलिए चक्रधपुर डिबिजन्‌को बाण्ट कर और एक डिबिजन बनाने का कार्य होना असम्भब हे। इह बात को लेकर समस्त सहरबासीयोँ मे आलोचना आरम्भ हो गइ हे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *