एस वी एम के 25 साल पुराने छात्र का सिल्वर जुबली रीयूनियन
1 min read
राउरकेला को सरस्वती विद्या मंदिर, एस वी एम बिरसा डाहार के 25 साल पुराने विद्यार्थियों के 1999 बैच के
सिल्वर जुबली रीयूनियन प्रोग्राम में 50 से अधिक छात्र छात्राएं जुटे और अपनी पुरानी यादें ताजी की। इन्होने सबसे पहले अपने स्कूल एसवीएम गए और स्कूल के शिक्षकों से आशीर्वाद लिए. स्कूल के छात्र रहे वर्तमान में स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की उपस्थिति में हुई बैठक में सभी ने स्कूल के दिनों को याद किया। मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल ने 25 साल पुराने छात्रों की मौजूदगी की प्रशंसा की और इस कार्यक्रम के आयोजन में अहम योगदान देने वाले अनूप मोदी,अमित सिंह, आरती दास, पूजा केडिया ,प्रीति अग्रवाल, संगीता गुप्ता,ज्योति वर्मा की तारीफ करते हुई सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल में जलपान के बाद त्रिशक्ति धाम में सभी गए और पूजा अर्चना करते हुई सभी देश व समाज की मंगल कामना करते हुई आपस में दोस्ती बनाये रखने का संकल्प लिया। दोपहर में विश्राम के बाद शाम में एरिया 51 में गेट टूगेदर प्रोग्राम में सभी ने धमाल मचाया। यह रियूनियन प्रोग्राम आयोजन कमेटी के अनूप मोदी ने बताया की पिछले छह माह से 25 साल पुराने सह पाठीयों से समन्वय बनाने का काम चल रहा था। यही वजह है की यू एस ए से लेकर बनारस, हैदराबाद, बंगलोर, विजयबाड़ा समेत देश भर में रह रहे लगभग सभी साथी इस कार्यक्रम में शामिल हुई और पुरानी यादें ताजी कर खूब मौज मस्ती की।